हुआ क्या जनाब को?

26/09/2024

दूर जाने पे चैन नहीं,

पास आने पे सुकून नहीं।


दिल है कि मानता नहीं,

सब जानते हुए भी;

तुमसे दूर जाता नहीं।


आजकल दूसरे कोई ख्याल आते ही नहीं,

पता नहीं क्यों,

तुम दिमाग से जाते ही नहीं।


आस-पास के लोग पूछते;

कहीं जनाब ko एकतरफा प्यार तो नहीं?